ब्यूनस आयर्स, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की मिश्रित टेबल टेनिस टीम को यहां यूथ ओलम्पिक खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में रविवार को हार का सामना करना पड़ा।
रोमानिया की टीम ने भारतीय टीम को राउंड-16 में 2-1 से मात दी।
भारत ने इससे पहले ग्रुप चरण में मिश्रित इंटरनेशनल टीम को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन अंतिम-16 में टीम अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई।