नेपीथा, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार की स्टेट काउंसेलर आंग सान सू की ने सोमवार को सरकार और राष्ट्रव्यापी संघर्षविराम समझौता (एनसीए) हस्ताक्षरक जातीय सशस्त्र संगठनों (ईएओ) के बीच एनसीए को लागू करने में आ रही मुश्किलों व चुनौतियों को चर्चा व बातचीत के माध्यम से हल करने के लिए संयुक्त प्रयासों का आह्वान किया।
राष्ट्रीय समन्वय एवं शांति केंद्र की अध्यक्ष सू की ने म्यांमार सरकार, सेना और 10 एनसीए हस्ताक्षरक संगठनों के बीच त्रिपक्षीय शांति वार्ता के उद्घाटन समारोह में यह आह्वान किया। सम्मेलन की शुरुआत यहां बातचीत के माध्यम से मौजूदा मामलों को सुलाझाने को जारी रखने के लिए की गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, उन्होंने इस बैठक को राष्ट्रीय समन्वय एवं शांति प्रयासों की ओर बढ़ने और पीछे मुड़कर न देखने के रूप में वर्णित किया। सू की ने इसे शांति के पथ पर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर करार दिया।
रक्षा सेवाओं के कमांडर इन चीफ सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग और कायीन नेशनल यूनियन के प्रमुख सौ मुतु सेई पोई ने भी भाषण दिए।
चार दिवसीय वार्ता का मकसद राजनीतिक चर्चाओं के विभिन्न स्तरों पर आ रही दिक्कतों से पार पाना है। यह सम्मेलन एनसीए पर हस्ताक्षर किए जाने की तीसरी वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है।