मस्कट (ओमान), 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। पहले दो मैचों में हार के बाद ओमान पुरुष टीम के हॉकी कोच ताहिर जमान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि टीम अपने घर में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में शीर्ष टीमों के खिलाफ अब भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
मेजबान ओमान को अपने पहले मैच में एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मलेशिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम ने मुकाबले के तीसरे क्वार्टर तक मलेशिया को 1-1 से बराबरी पर रोके रखा था।
जमान ने कहा, “ओमान के खिलाड़ियों में यह क्षमता है कि वे शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्हें सिर्फ अपना ध्यान केंद्रित करने और मानसिक रूप से इस चुनौती के लिए रहना होगा। मलेशिया के खिलाफ गोल खाने के बाद भी खिलाड़ियों का सिर ऊंचा है और यही चीज उन्हें एक मजबूत खिलाड़ी बनाते है।”
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट से टीम को एक अवसर मिला है कि वह अंतर्राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ खुद को मजबूत करें।
कोच ने कहा, “ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये खिलाड़ी भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया जैसी टीमों के जैसा खेल रही है। हमारे लिए यह एक शानदार मौका है। यदि हम टूर्नामेंट में बने रह सकते हैं तो इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। ओमान में हॉकी के लिए यह एक बहुत बड़ा समय है और खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है।”
मलेशिया से हारने के बाद टीम को भारत के खिलाफ भी 0-11 से करारी शिकस्त खानी पड़ी है।
उन्होंने कहा, ” 24 घंटे के अंदर ही हमें भारत के हाथों एक बड़ी हार देखने को मिली है। लेकिन खिलाड़ियों ने मुझसे वादा किया है कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे और मैच के मध्य में लय नहीं खोएंगे।”
मेजबान ओमान को अब अपना अगला मुकाबला सोमवार को पाकिस्तान से खेलना है।