टोक्यो, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। जापान के तोरोशिमा द्वीप पर सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जापान विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके सुबह 10.28 बजे 110 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए।
दक्षिणी द्वीपों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जेएमए के मुताबिक, भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।