लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी घुटने की चोट के कारण इस सीजन को पूरा नहीं कर पाएंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एमआरआई में उनके घुटने के पूरी तरह से ठीक नहीं होने की बात सामने आई है।
हालांकि, एडमंड की यह चोट अधिक गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
ऐसे में एडमंड इस सीजन में पेरिस मास्टर्स में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके लिए यह साल अच्छा रहा था।
ब्रिटेन के 23 वर्षीय खिलाड़ी एडमंड ने इस साल आस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया और यूरोपीय ओपन के नाम पर अपने करियर का पहला एटीपी खिताब जीता।
इस साल एडमंड ने खेले गए मैचों में कुल 36 जीत हासिल की और 21 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।