रियो डी जनेरियो, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के विरोध में देश के कुछ शहरों में हजारों की संख्या में देशवासियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।
इन प्रदर्शनकारियों में सर्वाधिक संख्या छात्रों की है। इन प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि वह (बोलसोनारो) अपने कार्यकाल के दौरान लोकतंत्र का सम्मान करें.
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रियो डी जनेरियो में 200 से अधिक लोगों ने म्यूनिसिपल चैंबर की सीढ़ियों तक मार्च किया। इस दौरान इनके हाथों में ‘अब और प्रताड़ना नहीं’ और ‘यह नहीं’ जैसे पोस्टर थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी बोलसोनारो के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
कुछ युवा प्रदर्शनकारी अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में प्रदर्शन करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि उनका चुनाव हुआ राष्ट्रपति इतिहास की वजह से देश के लिए बहुत बुरा है।
प्रदर्शनकारियों ने रियो डी जनेरियो की सड़कों पर मार्च किया और इस दौरान यातायात को बाधित भी किया, जिससे प्रशासन भी तनाव में आ गया।
साओ पाउलो में हजारों की संख्या में लोग मध्य पॉलिस्टा एवेन्यू पर इकट्ठा हो गए और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की।