पेरिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का कहना है कि उन्हें सीजन के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स के लिए आश्वस्त महसूस कर रहे हैं।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस मास्टर्स के फाइनल में भले ही जोकोविक को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फाइनल में पहुंचने के कारण वह एटीपी रैंकिंग में स्पेन के स्टार राफेल नडाल को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
जोकोविक ने कहा, “मेरे लिए पिछले पांच माह बेहद अच्छे रहे हैं। ऐसे में मुझे सीजन के अंतिम टूर्नामेंट के लिए भी अच्छा महसूस हो रहा है।”
सर्बिया के खिलाड़ी को पेरिस मास्टर्स के फाइनल में रूस के कारेन खाचानोव ने मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
खाचानोव के खेल की तारीफ करते हुए जोकोविक ने कहा, “कारेन ने बेहतरीन खेल दिखाया और वह इस जीत के काबिल थे। भविष्य में हमें उनके और भी बेहतरीन प्रदर्शन को देखने का अवसर मिलेगा।”