सिंगापुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया-एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) बेक्रफास्ट समिट के दौरान समुद्री क्षेत्र में भारत के सहयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक के बाद ट्वीट किया, “भारत-प्रशांत में समृद्धि के लिए व्यापार में निवेश व समुद्री क्षेत्र में सहयोग को फिर दोहराया।”
एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत भारत आसियान गुट के साथ अपने संपर्को को बढ़ा रहा है।
आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस व वियतनाम शामिल हैं।
भारत ने जनवरी 2018 में संवाद साझेदारी के 25 साल होने के जश्न के तौर पर आसियान-भारत संस्मारक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था।