लॉस एंजेलिस, 18 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका शेरिल ट्विडी का कहना है कि उन्हें मां बनने के बाद एक अलग तरह के अहसास का अनुभव हुआ।
शेरिल 20 महीने के बेयर की मां हैं। बेयर के पिता शेरिल के पूर्व प्रेमी एवं गायक लियाम पेने हैं।
ट्विडी ने ‘द गार्डियन डॉट कॉम’ को बताया, “किशोरावस्था सुखद नहीं हैं। मैं कभी भी अपने अपनी उम्र के 20वें पड़ाव में नहीं जाना चाहती। बच्चे के जन्म से पहले मेरी जिंदगी और बच्चे के जन्म के बाद मेरी जिंदगी इन दोनों में दो अलग शख्स हूं।”
शेरिल ने कहा कि वह अपने बेटे के बारे कोई भी जानकारी सोशल मीडिया साझा नहीं करेंगी क्योंकि ऐसा करके मैं उससे उसका बचपन छीनना नहीं चाहती।