मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री मिथिला पालकर का कहना है कि हमारी बुजुर्ग पीढ़ी फिल्म थिएटर में जाकर फिल्में देखने के बजाय टीवी पर देखने को तरजीह देती है।
अभिनेत्री ने ‘कारवां’, वेब शो ‘ऑफिसियल चुकियागीरी’ व ‘लिटिल थिंग्स’ में काम के जरिए अपनी पहचान बनाई है।
मिथिला की फिल्म ‘कारवां’ जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाली है।
मिथिला ने आईएएनएस से कहा, “हमारे दादा-दादी की पीढ़ी थिएटर में जाने की बजाय टीवी पर फिल्म देखने को तरजीह देती है, इसकी वजह है कि वे बुजुर्ग हैं।”
उन्होंने कहा, “उनके लिए एक जगह बैठकर दो घंटे की फिल्म देखना मुश्किल है। यही वजह है कि मैं मानती हूं कि फिल्म के डिजिटल व टीवी पर आने से इसे बड़ी संख्या में दर्शक मिलेंगे, जो मेरे लिए फायदे की स्थिति है।”
‘कारवां’ का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। फिल्म में दलकैर सलमान व इरफान खान ने भी भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म ‘कारवां’ में मिथिला ने कॉलेज छात्रा तान्या की भूमिका निभाई है।
‘कारवां’ का सोनी मैक्स पर रविवार को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा।