Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारतीय फुटबाल में काफी बदलाव आया है : प्रशांत बनर्जी | dharmpath.com

Tuesday , 13 May 2025

Home » खेल » भारतीय फुटबाल में काफी बदलाव आया है : प्रशांत बनर्जी

भारतीय फुटबाल में काफी बदलाव आया है : प्रशांत बनर्जी

कोलकाता, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। फुटबाल के मैदान में 80 के दशक में अपनी चमक बिखेरने वाले पूर्व खिलाड़ी प्रशांत बनर्जी का मानना है कि पिछले कुछ समय में भारतीय फुटबाल में कई चीजें बदली हैं।

अपने बाएं पैर के खेल के लिए मशहूर बनर्जी 1984 में हुए एएफसी एशियन कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने माना कि लगातार अपने से मजबूत टीमों का सामना करने के कारण भारतीय टीम बेहतर हुई है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने बनर्जी के हवाले से बताया, “भारतीय फुटबाल में बहुत सारी चीजें अच्छी हुई हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि राष्ट्रीय टीम को बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करने के लिए इस तरह के मौके दिए जा रहे हैं। वह लंबे ट्रेनिंग कैम्प के लिए जा रहे हैं जिसमें वह खेल के विभिन्न आयामों पर काम कर सकते हैं।”

भारतीय टीम अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले एशियन कप में भाग लेगी। भारत का पहला मैच छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ होगा।

बनर्जी ने भरतीय टीम के विदेशी दौरों के बारे में कहा, “यह खिलाड़ी जितना एकसाथ खेलेंगे इनके बीच उतना ही तालमेल बढ़ेगा। इसके कारण कोच भी अच्छे से टीम की ताकत और कमियों को जांच सकेगा जिससे उसे रणनीति तैयार करने में सहायता मिलेगी। अगर कोई शीर्ष खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है तो अन्य खिलाड़ी को पता होगा कि उसे क्या रोल निभाना है। विदेश में कई मैच खेलने के कारण खिलाड़ियों को यह पता है कि विदेशी परिस्थितियों में कैसे खेलना है।”

भारतीय फुटबाल में काफी बदलाव आया है : प्रशांत बनर्जी Reviewed by on . कोलकाता, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। फुटबाल के मैदान में 80 के दशक में अपनी चमक बिखेरने वाले पूर्व खिलाड़ी प्रशांत बनर्जी का मानना है कि पिछले कुछ समय में भारतीय फुटब कोलकाता, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। फुटबाल के मैदान में 80 के दशक में अपनी चमक बिखेरने वाले पूर्व खिलाड़ी प्रशांत बनर्जी का मानना है कि पिछले कुछ समय में भारतीय फुटब Rating:
scroll to top