मास्को, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। रूस के माग्नीतोगोस्र्क शहर में एक इमारत में हुए गैस विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।
मास्को, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। रूस के माग्नीतोगोस्र्क शहर में एक इमारत में हुए गैस विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।
आपातकालीन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट रात करीब एक बजे हुआ। विस्फोट के कारण 10 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया।
सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि 10 लोगों को मलबे से जबकि 16 को इमारत से बाहर निकाल लिया गया है।