इंदौर, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। कुमार काíतकेय (6/28) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश की पहली पारी 127 रनों पर ही समेट दी।
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर जारी इस मैच में मध्य प्रदेश ने सोमवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में बनाए गए 264 रनों के आधार पर मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 185 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
इसके अलावा, दिल्ली क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी एक अन्य ग्रुप-बी मैच में अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए हैं।
दिल्ली ने बंगाल की पहली पारी 220 रनों पर समाप्त की थी। टीम के लिए कुलवंत खेजरोलिया और सुबोथ भाती ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं शिवांक वशिष्ठ ने दो विकेट अपने नाम किए।
बंगाल के लिए पहली पारी ने सुदीप चटर्जी (56) ने सबसे अधिक रन बनाए। दिल्ली ने पहली पारी में बनाए गए 240 रनों के आधार पर बंगाल के खिलाफ 61 रनों की बढ़त बनाई है।
आंध्र प्रदेश ने सोमवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। इस पारी में सी.आर. ज्ञानेश्वर (65) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। रिकी भुई (49) और श्रीकर भारत (14) नाबाद हैं।
डॉ. पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जारी इस मैच में हैदराबाद की ओर से पहली पारी में बनाए गए 271 रनों के आधार पर आंध्र प्रदेश 64 रन पीछे है।
पंजाब की पहली पारी 217 रनों पर समेटने के बाद केरल ने अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। मोहम्मद अजरुद्दीन (76) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं और वह नाबाद हैं।
केरल ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में जारी इस मैच में अपनी पहली पारी में 121 रन बनाए थे। ऐसे में उसने पंजाब के खिलाफ 31 रनों की बढ़त ली है।