भोपाल::मप्र में सदन शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रोटेम स्पीकर के चयन पर यह कह आपत्ति दर्ज कर दी कि वरिष्ठ विधायकों को नजरअंदाज कर 4 बार के विधायक को प्रोटेम स्पीकर बना दिया इस पर गृहमंत्री गोविंद सिंह ने कहा प्रत्येक जगह यह परंपरा नहीं है।नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मप्र में यह परंपरा है ।प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि आप बयान बाहर दीजिये अभी शपथ नहीं हुई है ।शिवराज ने पहला हमला बोलते हुए बताया कि टाइगर अभी जिंदा है।