केनबरा, 14 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरिस पेन ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की योजना से आस्ट्रेलिया चिंतित है।
अमेरिकी मीडिया के हवाले से दिसंबर में पता चला था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफगानिस्तान में तैनात अपने सैनिकों को वापस बुलाने की योजना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेन ने कहा कि इस योजना को लेकर आस्ट्रेलिया चिंतित है।
उन्होंने कहा, “हालांकि, अभी बहुत कुछ करना है। मुझे लगता है कि यह आस्ट्रेलिया की चिंता की बात होगी कि देश के साझेदार इस मोड़ पर अपनी दिशा बदल लें।”
पेन 2002 से 2008 के बीच आस्ट्रेलियाई सेना की चीफ रह चुकी हैं।