कोलकाता, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष 2018-19 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान भारत का इस्पात निर्यात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 38.5 फीसदी घट गया है, हालांकि उत्पादन और घरेलू खपत में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है।
वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में इस्पात का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 973.58 लाख टन हो गया।
इस्पात मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश में इस्पात की खपत पिछले साल के मुकाबले 8.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 718.62 लाख टन रही।
देश से तैयार इस्पात का निर्यात चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में 46.75 लाख टन रहा, जो पिछले साल 2017-18 की समान अवधि के निर्यात के परिमाण 59.08 लाख टन से 38.5 फीसदी कम है। इस्पात का आयात भी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल 3.1 फीसदी घट गया है।
पिछले साल 2017-18 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान भारत तैयार इस्पात का निवल आयात था।