पुडुचेरी, 15 फरवरी (आईएएनएस)। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और उनके पांच मंत्रियों का उपराज्यपाल किरण बेदी के आधिकारिक आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी है।
कांग्रेस नेता ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बुधवार और गुरुवार की रात राज निवास के बाहर सड़क पर बिताई। वे एक मोटी चादर पर कंबल के साथ सड़क पर ही सो गए।
नारायणसामी ने बुधवार को काली शर्ट और काली धोती पहनकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। वह बेदी के खिलाफ अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की अनुमति न देने को लेकर विरोध कर रहे हैं।