लंदन, 16 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका केटी पेरी का कहना है कि अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ तीन साल के रोमांस के बाद उन्होंने इस साल वेलेंटाइन डे के दिन उनसे सगाई कर ली।
लंदन, 16 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका केटी पेरी का कहना है कि अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ तीन साल के रोमांस के बाद उन्होंने इस साल वेलेंटाइन डे के दिन उनसे सगाई कर ली।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पार्ट ऑफ मी’ की हिटमेकर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर यह समाचार साझा किया।
उन्होंने अपने मंगेतर ऑरलैंडो के साथ अपनी शादी की तस्वीर साझा की, जिसमें वे अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखा रही थीं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने ‘फुल ब्लूम’ लिखा।
‘ट्रोय’ के अभिनेता ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “लाइफटाइम्स”।
केटी की मां मेरी हडसन ने भी सगाई की तस्वीर को फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा, “देखो, पिछली रात किसने सगाई की।”
पेरी ने इससे पहले अभिनेता रसेल ब्रांड से शादी की थी, जबकि ऑरलैंडो ने इससे पहले मॉडल मिरांडा केर से शादी की थी।