पेरिस, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ियों में शुमार पेले को गुरुवार को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ईएसपीएल डॉट इन के मुताबिक पेले के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें दो दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा।
प्रवक्ता पेपिटो फोर्नोस ने कहा कि मंगलवार को फ्रेंच फुटबाल स्टार कीलियन एम्बाप्पे से मुलाकात के दौरान पेले सहज नजर आ रहे थे लेकिन बाद में वह असहज हो गए और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके यूरिन इंफेक्शन से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।
प्रवक्ता ने कहा है कि पेले की हालत स्थिर है और दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ सालों में पेले को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।