मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीकॉम टॉवर इंफ्रास्ट्रकचर प्रदाता भारती इंफ्राटेल ने 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में साल-दर-साल आधार पर मुनाफे में मामूली वृद्धि दर्ज की है।
भारती इंफ्राटेल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गया, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 606 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 2,494 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के अध्यक्ष अखिल गुप्ता ने कहा, “पिछले वित्त वर्ष में भारतीय दूरसंचार उद्योग में भारी समेकन देखा गया, जब चार ऑपरेटरों ने विलय के कारण अपना परिचालन बंद कर दिया।”
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए दूसरा लाभांश 7.50 रुपये प्रति शेयर (10 रुपये के फेस वैल्यू पर) घोषित किया है।
गुप्ता ने कहा, “भारती इंफ्राटेल और इंडस टॉवर्स के विलय की प्रक्रिया जारी है और हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ महीनों में यह पूरा हो जाएगा।”