श्रीनगर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के दूसरे चरण के चुनाव के तहत सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और इस दौरान कतारों में बहुत कम मतदाता देखे गए।
इस दौरान कुलगाम जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों- नूराबाद, देवसर, कुलगाम और होमशालीबग में मतदान जारी है।
दक्षिण कश्मीर के क्षेत्रों में ऐहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
बारामूला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं भी सोमवार को बंद कर दी गई हैं।
इस लोकसभा क्षेत्र में 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) से सेवानिवृत्त न्यायाधीश हसन मसूदी के बीच है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां से सोफी यूसुफ और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने जफर अली को उम्मीदवार बनाया है। निर्दलीय उम्मीदवार रिदवाना सनम इस सीट पर एक मात्र महिला दावेदार हैं।
राज्य के चुनाव इतिहास में पहली बार राज्य के बाहर का कोई व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है और वह हैं, उत्तर प्रदेश के शम्स ख्वाजा।