हैदराबाद, 18 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना में एक विधायक की कार की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, जिससे तीन साल की बच्ची की मौत हो गई।
मुलुगू जिले के जीडिवागू इलाके में यह दुर्घटना हुई।
कार में विधायक दानासारि अनासुया कहीं जा रहे थे, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में बाइक चला रहे के. अरुण और पत्नी विजया, बेटी श्रावंती को आंगनबाड़ी केंद्र छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान हुई टक्कर में श्रावंती को सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई।
दंपति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।