भोपाल – शहर के सभी 19 जोन में अगले दो दिन में दो-दो कोविड सहायता केंद्र शुरू कर दिए जाएंगे। इन केंद्रों पर तैनात डॉक्टर जांच के बाद यह सुनिश्चित करेगा की मरीज का अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है या घर में रहकर ही वह स्वस्थ हो जाएगा। मरीज में कम लक्षण होने पर डॉक्टर उसे आवश्यक दवाएं और समझाइश देकर घर में ही आइसोलेट करेंगे। साथ ही मरीज को अपना संपर्क नंबर देंगे ताकि किसी तकलीफ पर वो डॉक्टर से संपर्क कर सकेगा। यह व्यवस्था अस्पतालों में मरीजों के बढ़ रहे दबाव को कम करने के लिए की जा रही है। मालूम हो कि शहर में अभी 47 फीवर क्लीनिक भी संचालित हो रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा मिलकर शुरू किए जाने वाले इन केंद्रों की तैयारी को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर तिवारी सहित जिले के अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री सारंग ने बताया कि कोविड सहायता केन्द्र की जानकारी अगले दो दिन क्षेत्र में नगर निगम की गाड़ियों से एलाउंसमेंट के जरिये लोगों को दी जाएगी। केन्द्र पर एक नोडल अधिकारी के साथ एक डॉक्टर की सेवा ली जायेगी। केन्द्र पर आये गंभीर कोरोना पॉजिटिव मरीज को फीवर क्लीनिक और अन्य अस्पतालों के लिये लाइनअप किया जायेगा। उन्होंने सहायता केन्द्र लोगों की पहुंच में खोलने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी अस्पतालों की पूरी जानकारी एकत्र करने और अस्पताल प्रबंधन से संपर्क बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। मंत्री सारंग ने इस दौरान कहा कि मौजूदा संकट में छोटे अस्पतालों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी
- » पहलगाम:आतंकी हमले से देश स्तब्ध
- » इंदौर में फिर कोरोना वायरस की दस्तक
- » नीमच-कार-कंटेनर की टक्कर से चार युवकों की मौत, तीन घायल