भोपाल-गांवों में पहुंची कोरोना महामारी ने शहरों की मंडियां तो बंद कराई ही, आर्थिक रूप से कई किसानों की कमर भी तोड़ दी। हालात की एक बानगी इंदौर जिले में देखने को मिल रही है, जहां किसानों का 3 हजार टन प्याज लाकडाउन में गांव और खेत के गोदामों या खुले में ही कैद होकर रह गया है। किसी गांव में खेत में पेड़ों के नीचे प्याज रखा है तो कहीं गोदामों में खराब हो रहा है। किसान अपने घर के गाेदाम में बिजली के पंखे से हवा देकर प्याज को ठीक रखने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह सड़ने न पाए।ऐसे हालात के बीच भारतीय किसान संघ और आलू-प्याज उत्पादक संघ के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। आलू-प्याज उत्पादक संघ के सुभाष पाटीदार का कहना है कि हमने प्रधानमंत्री से कहा है कि इस साल महामारी में इलाज के बावजूद बड़ी संख्या में किसान और उनके परिवार के लोग मारे गए हैं। कई परिवारों में तो कमाने वाले मुखिया ही दुनिया से चले गए। दूसरी तरफ लाकडाउन में माल निकासी न होने से किसानों का आलू-प्याज घर और गोदामों ही पड़ा है। ऐसी हालत में केंद्र सरकार को देश में पैदा हुए आलू-प्याज और अन्य कृषि उत्पादों का निर्यात पड़ाेसी देशों कराने का मार्ग खोलना चाहिए। महू क्षेत्र के बसी पीपरी गांव के किसान रामबाबू कहते हैं, गोदाम में विशेष तकनीक से प्याज का भंडारण किया है। गोदाम में एक्जास पंखे चलाकर प्याज को सुरक्षित रखा जा रहा है। हमारा प्याज गुणवत्ता में बहुत अच्छा है, इसलिए दिल्ली के व्यापारी खरीदकर विदेश भी भेजते हैं। पर लाकडाउन के कारण इंदौर ही नहीं दिल्ली की मंडी भी बंद है। हासलपुर गांव के किसान अशोक वर्मा बताते हैं, किसान का प्याज घर या खेत में पड़ा है और जेब पूरी तरह खाली है। लाकडाउन में किसी व्यापारी की खुशामद करके माल बेचते हैं तो भाव ही नहीं देते। मानसून आने वाला है। अगली फसल की तैयारी के लिए पैसा चाहिए, कहां से लाएं? उधर इंदौर की चोइथराम मंडी के आलू-प्याज कमीशन एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग का कहना है कि किसानों का काफी आलू-प्याज रुका हुआ है। हम भी चाहते हैं कि मंडी चालू हो, लेकिन कोरोना का हाट स्पाट होने से प्रशासन ने अभी मंडी खोलने की अनुमति नहीं दी है। कोरोना को देखते हुए व्यापारी संगठनों ने प्रशासन को अपनी ओर से गाइडलाइन बनाकर दी है कि मंडी खुलती है तो हम कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » जबलपुर- संकुल प्राचार्य रिश्वत लेते गिरफ्तार
- » सुप्रीम कोर्ट:हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति में देरी पर सरकार को कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी देने का निर्देश
- » तीनों सेना प्रमुख और CDS रक्षा मंत्रालय पहुंचे,राजनाथ सिंह के साथ होगी अहम बैठक
- » पाकिस्तान ने रात में 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश
- » छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर:ग्रेहाउंड्स के तीन जवान शहीद
- » अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
- » धर्मशाला, लेह , जम्मू , श्रीनगर और अमृतसर के एयरपोर्ट तत्काल बंद
- » एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मैहर की प्रियल द्विवेदी बनीं टॉपर
- » मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान:PM मोदी के पास हमले का इनपुट था
- » पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन