भोपाल:पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने आज भोपाल में पत्रकार वार्ता में कहा कि आरएसएस-भाजपा मेरे खिलाफ हिन्दू विरोधी होने का दुष्प्रचार करती है, उन्होंने कहा कि मैं कभी हिन्दू विरोधी नही था और न हिन्दू विरोधी हूँ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उस परिवार से आता हूं जो बहुत धार्मिक प्रवत्ति का है। मेरी माँ बहुत ही धार्मिक थी और जिस समय दलितों का मंदिरों में प्रवेश वर्जित था तब 1941 में मेरे पिता ने दलितों के लिए मंदिर में प्रवेश दिलवाया था। श्री दिग्विजय सिंह जी ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि सावरकर ने हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया था जबकि हिन्दू का हिंदुत्व शब्द से कोई लेना देना नही है और न ही हमारे किसी धार्मिक ग्रन्थों में हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने स्प्ष्ट शब्दों में कहा की मैंने जिंदगी में कभी भी भगवा आतंकवाद शब्द का प्रयोग नही किया, मैं हमेशा संघी आतंकवाद कहता हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस के लोग मेरे पास आये थे, राजमाता सिंधिया मुझे जनसंघ में आने के लिए कहती थी लेकिन मैंने राजमाता से जनसंघ में जाने के लिए मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि लोग अफवाह फैलाते हैं कि मेरे पिता हिन्दू महा सभा में थे जबकि मेरे पिता जी कभी भी हिन्दू महासभा में नही रहे।
श्री दिग्विजय सिंह जी ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी बोलते थे कि वो सभी धर्मो को सत्य मानते है ये ही सनातन धर्म है उन्होंने कहा था की सभी धर्म समान है। सबसे मूल बात है की सभी धर्मो का रास्ता एक है। उन्होंने कहा कि सभी धर्म का एक ही मूल मकसद है वो है इंसानियत।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी
- » पहलगाम:आतंकी हमले से देश स्तब्ध
- » इंदौर में फिर कोरोना वायरस की दस्तक
- » नीमच-कार-कंटेनर की टक्कर से चार युवकों की मौत, तीन घायल