तिरुवनंतपुरम, 2 फरवरी (आईएएनएस)। केरल में जारी 35वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजकों के अनुसार एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के तहत अभ्यास सत्र के दौरान सोमवार को महाराष्ट्र के युवा नेटबॉल खिलाड़ी मयूरेश पवार की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय पवार दिन में करीब एक बजे चक्कर आने के बाद अचानक गिर पड़े।
एक अधिकारी के अनुसार साथी खिलाड़ियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पवार की टीम ने सुबह चंडीगढ़ के खिलाफ एक मैच खेला था।
अधिकारी के अनुसार, “चंडीगढ़ ने वह मैच जीता और फिर टीम वहां से बाहर चली गई। इसके बाद दोपहर महाराष्ट्र की टीम अभ्यास के लिए गई और तभी यह घटना घटी।”
शव को फिलहाल तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रखा गया है जहां इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही मृत्यु का सही कारण सामने आ पाएगा।