ब्रिस्बेन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। चोट से उबर रहे माइकल क्लार्क ने आस्ट्रेलिया एकादश और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर एक बार फिर विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी के संकेत दिए हैं।
इस मैच में क्लार्क ने स्लिप में एक शानदार कैच पकड़ा। साथ ही उन्होंने सीमा रेखा पर क्षेत्ररक्षण और दो ओवर की गेंदबाजी भी की।
क्लार्क ने करीब दो घंटे से भी ज्यादा का समय मैदान पर गुजारा और फिर मैदान से बाहर चले गए। इस दौरान आस्ट्रेलिया-ए टीम की ओर से कुल 32 ओवर डाले गए।
क्लार्क ने अपने बाएं ओर जाते हुए इस मैच में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी शकिब अल हसन का एक शानदार कैच पकड़ा।
वैसे, क्लार्क ने मैदान पर अपना ज्यादातर समय स्लिप में खड़े रहते हुए ही गुजारा। बाद में हालांकि कुछ समय उन्होंने सीमारेखा पर भी गुजारा, जहां वह दर्शकदीर्घा में मौजूदा कुछ प्रशंसकों के साथ तस्वीर खिंचाते और उन्हें ऑटोग्राफ देते नजर आए।