मोगादिशु, 5 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण सोमालिया में पिछले सप्ताह किए गए ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन अल शबाब का एक वरिष्ठ सदस्य मारा गया।
सोमाली नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एसएनआईए) ने एक बयान जारी कर गुरुवार को बताया कि आतंकवादी संगठन का वरिष्ठ खुफिया अधिकारी यूसुफ ढीग हवाई हमले में मारा गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया, “यूसुफ ढीग सोमालिया और इसके बाहर आतंकवादी हमले में सहयोग कर रहा था। वह अल शबाब का एक मुख्य नेता भी था।”
अमेरिकी सरकार ने मंगलवार को कहा कि ढीग हवाई हमले का निशाना था, लेकिन अभी उसके मारे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बे ने कहा कि विश्लेषक हमले के परिणाम का मूल्यांकन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने किसी आम नागरिक के घायल न होने की बात कही है।
ढीग की मौत आतंकवादी संगठन के लिए बड़ा झटका है, जिसे पिछले दिनों अपने मुख्य सदस्यों की मौत का झटका झेलना पड़ा है।
इनमें अहमद आब्दी भी शामिल है जो सितंबर, 2014 को ड्रोन हमले में मारा गया था।