नई दिल्ली- भारत ने 7 मई को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा समेत सभी राज्यों में युद्ध सुरक्षा मॉक ड्रिल का आदेश दिया है. इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी और नागरिक सुरक्षा शामिल है. आदेश है कि ऑल 244 कैटेगराइज्ड सिविल डिफेंस टाउन और डिस्ट्रिक्ट में इसे किया जाएगा.
एयर स्ट्राइक की चेतावनी देने वाले सायरन चालू करने के लिए भी कहा गया है. चुने गए क्षेत्रों में क्रैश ब्लैकआउक उपाय अपनाए जाने के लिए कहा गया है. इस दौरान हवाई या जमीनी हमले की स्थिति में सभी छात्रों और नागरिकों को ट्रेंड करने की बात कही गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की, इस बात की अटकलों के बीच कि नई दिल्ली हमले का क्या जवाब देगी. बैठक आधे घंटे से अधिक समय तक चली. यह बैठक प्रधानमंत्री द्वारा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है. प्रधानमंत्री अब तक थलसेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों से मिल चुके हैं.