लाहौर– भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) के बीच सोमवार, 12 मई को शाम 5 बजे हॉटलाइन पर बात हुई. ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों बुरी तरह पिटने और भारी नुकसान उठाने वाले पाकिस्तान ने कहा है कि अब सीमा पार से एक भी गोली नहीं चलाएगा. वार्ता में कहा गया है कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए. एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए.
भारतीय सेना के मुताबिक, इस बात पर सहमति हुई कि दोनों पक्ष यानी भारत और पाकिस्तान सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करें. डीजीएमओ के बीच यह वार्ता 12 मई सोमवार को शाम 5 बजे हुई. दोनों ओर से गोलीबारी और हवाई हमले बंद होने के बाद हुई यह बातचीत काफी अहम रही है.