हांगकांग-सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 के मामलों में आई अचानक उछाल ने भारत में चिंता बढ़ा दी है. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए भारत सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की. मीटिंग को 24 घंटे नहीं हुए की देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोविड केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली.
मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अनुसार, शहर में 53 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जनवरी से अप्रैल तक कोरोना के मामलों में काफी कमी थी, लेकिन मई में अचानक कुछ नए केस सामने आने से प्रशासन सतर्क हो गया है. बीएमसी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, लेकिन लोगों को इसे घबराने की जरूरत नहीं है.