उज्जैन- मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित शासकीय चरक चिकित्सालय में देर रात एक मरीज के परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां पर एक बच्ची को उपचार के लिए लाया गया था। जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बच्ची का इलाज ठीक से नहीं करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल में तोड़फोड़ की गई। स्टाफ और डॉक्टर के साथ मारपीट भी की गई। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक विश्व बैंक कालोनी निवासी एक परिवार सोमवार देर रात 14 साल की बच्ची को लेकर चरक अस्पताल आया था। इस बच्ची को चोट लगी थी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। डॉक्टरों ने उसे ICU में भर्ती किया लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने बच्ची को इंदौर रेफर कर दिया। इसी बात पर उस बच्ची को लाने वाले लोग भड़क गए और उन्होंने अस्पताल स्टॉफ से बदसलूकी शुरू कर दी।