भोपाल- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए दूसरी परीक्षा का आयोजन करने का फैसला किया है। यह परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। दसवीं की पूरक परीक्षा 17 से 26 जून तक जबकि बारहवीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक होगी। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक डिजिटाइज्ड परीक्षा केंद्रों पर होगी।
इस पहल का उद्देश्य मुख्य परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने से बचाना है। जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन मुख्य परीक्षा में संतोषजनक नहीं रहा, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 रखी गई है। छात्र www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।