लॉस एंजेलिस, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने क्रिस मार्टिन के साथ अपने अलगाव के बारे में बताते हुए कहा कि साल 2012 में फिल्म ‘मोर्टडेकाई’ की शूटिंग के दौरान वह एक साल तक क्रिस मार्टिन से अलग रही थीं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, 42 वर्षीय पाल्ट्रो ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रिका ‘मेरी क्लेयर’ के मार्च संस्करण के लिए दिए गए साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने ‘मोर्टडेकाई’ के अपने सहकलाकार अभिनेता जॉनी डेप से अलगाव के बारे में सलाह भी मांगी थी।
पाल्ट्रो ने कहा, “किसी को भी पता नहीं था कि क्रिस और मैं किन हालात से गुजर रहे थे। मैंने उनसे अपनी बात नहीं बताई, बल्कि मैंने बच्चों से संबंधित सवाल पूछे थे कि उन्होंने अपने वक्त सबकुछ कैसे संभाला था।”
डेप और वेनेसा पैराडीज 2012 में अलग हो गए थे। उनके दो बच्चे लिलि रोज (15) और जैक (12) हैं।
पाल्ट्रो ने 2014 में मार्टिन के साथ अलगाव की घोषणा की थी। वह दो बच्चों एप्पल और मोसेस की मां हैं।