वेलिंग्टन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। टिम साउदी (33/7) की घातक गेंदबाजी और फिर कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (77) की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को वेस्टपैक स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप-2015 के नौवें मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।
न्यूजीलैंड को 124 रनों का आसान लक्ष्य मिला जिसे कीवी टीम ने केवल 12.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज साउदी की स्विंग होती गेंदों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए और पूरी टीम केवल 33.2 ओवर में 123 पर आउट हो गई। एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के किसी गेंदबाज का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही विश्व कप इतिहास में भी गेंदबाजी का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
साउदी की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस पारी में उन्होंने चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया।
साउदी की शानदार गेंदबाजी से निराश और हताश नजर आ रहे इंग्लिश खिलाड़ियों के घाव पर नमक डाला मैक्लम ने जिन्होंने बाद में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारो और चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी।
सलामी बल्लेबाज मैक्लम और मार्टिन गुप्टिल (22) ने पहले विकेट के लिए केवल 7.1 ओवर में ही 105 रन जोड़े। दोनों का विकेट इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मैक्लम ने इस दौरान विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने केवल 18 गेंदों में 50 रन बनाए। इससे पूर्व विश्व कप में सबसे तेज पचासा लगाने का कीर्तिमान भी उन्हीं के नाम था जब उन्होंने 2007 में कनाडा के खिलाफ 20 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा छूआ था।
बहरहाल, इससे पूर्व न्यूजीलैंड की गेंदबाजो ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। साउदी ने पांचवें ओवर में इयान बेल (8) के रूप में पहला झटका दे दिया। पहले झटके से अभी इंग्लैंड उबर भी नहीं पाया था कि साउदी ने अपने अगले ही ओवर में मोइन अली (20) को भी क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी।
साउदी ने अपने पहले स्पेल में पांच ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। हालांकि दूसरे छोर से भी गेंदबाजों ने विकेट चटकाना जारी रखा।
ट्रेंट बोल्ट ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर गैरी बैलेंस (10) को केन विलियमसन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद जोए रूट (46) का साथ देने उतरे कप्तान इयान मोर्गन (17)। चौथे विकेट के लिए रूट और मोर्गन ने 47 रनों की साझेदारी की, जो इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
पिछले मैच में शून्य पर लौटने वाले मोर्गन इस मैच में भी खास नहीं कर सके और 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर 104 के कुल योग पर डेनियल विटोरी का शिकार हुए। मोर्गन का कैच एडम मिलने ने पकड़ा।
मोर्गन के पवेलियन लौटने के साथ ही जैसे इंग्लैंड की शेष टीम भरभरा कर गिर पड़ी और अगले 7.2 ओवरों में 19 रन जोड़ने में इंग्लैंड के शेष छह बल्लेबाज भी धराशायी हो गए। 70 गेंदों का सामना कर एक छोर संभालकर खड़े रूट आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
मोर्गन का विकेट गिरने के साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने साउदी को दूसरा स्पेल करने के लिए बुलाया और साउदी ने अपने दूसरे स्पेल की चार ओवरों की गेंदबाजी में आठ रन देकर पांच विकेट चटकाए।