ढाका, 21 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के प्रमुख विपक्षी गठबंधन ने देश में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग को लेकर रविवार सुबह से 72 घंटों के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया।
विपक्ष की मांग है कि गैर पार्टी कार्यवाहक सरकार की देखरेख में नए सिरे से चुनाव कराए जाएं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बंद का आह्वान शुक्रवार को किया गया। इससे ठीक पहले पांच दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद (बीते रविवार से गुरुवार) के दौरान झड़पें, तोड़फोड़ आगजनी और बम हमलों की घटनाएं हुई थीं।
दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के प्रवक्ता सलाहुद्दीन अहमद ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बंद का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा था कि विपक्षी गठबंधन सोमवार को देशभर में धरना-प्रदर्शन भी करेगा।
बीएनपी और इसके सहयोगी दलों ने रविवार सुबह से 72 घंटों के लिए सड़क, रेल और जल मार्ग यातयात बंद रखने का ऐलान किया है।
बीएनपी के संयुक्त महासचिव सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि बंद रविवार सुबह छह बजे से शुरू होगा और बुधवार सुबह छह बजे खत्म होगा।