लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका केली रॉलैंड कहती हैं कि वह हमेशा अपने नन्हे बेटे के बारे में सोचा करती हैं।
केली ने बीते साल नवंबर में एक बेटे टाइटन जेवेल को जन्म दिया था।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार केली ने कहा, “वह कमाल का है। मैं घर से बाहर भी हूं, तो उसकी तस्वीरें देखती रहती हूं। ये बेहद खूबसूरत हैं।”
उन्होंने कहा, “इस वक्त मैं बस यही सोचती हूं। टाइटन, टाइटन और बस टाइटन। मैं खुशमिजाज महिला हूं।”