चेन्नई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बाराज अपनी अगली तमिल फिल्म ‘इरैवी’ की शूटिंग अप्रैल महीने से शुरू करेंगे। इस फिल्म में एस.जे. सूर्या, विजय सेतुपती, बॉबी सिम्हा और करुणाकरण मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे।
तिरुकुमारन एंटरटेमेंट प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “फिल्म प्री-प्रोडक्शन में हैं। शूटिंग अप्रैल के अंत में शुरू करने की योजना है । सूर्या, विजय और सिम्हा मुख्य किरदार में होंगे और करुणाकरण सहायक किरदार में होंगे। नायिका का चुनाव अभी बाकी है।”
‘पिज्जा’ और ‘जिगरथांदा’ के बाद ‘इरैवी’ कार्तिक की तीसरी फिल्म है।