मेलबर्न, 23 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2015 के ब्रांड एंबेसडर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अनुसार 10 दिनों से अधिक का सफर तय कर चुका विश्व कप का रोमांच आगे और बढ़ेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर कुछ देर मौजूद रहे सचिन ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खुद को तरोताजा रखें।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेंदुलकर ने कहा, “विश्व कप रोचक दौर से गुजर रहा है। हम पहले ही एक-दो उलटफेर देख चुके हैं। सभी टीमें अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं और प्रशंसक यही देखना चाहते थे। जैसे-जैसे यह प्रतियोगिता आगे बढ़ेगी, इसका रोमांच और बढ़ेगा।”
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले तेंदुलकर के अनुसार 50 ओवर के मैचों में अब ज्यादा रन और शतक बन रहे हैं और इसका कारण नियमों में किए गए कुछ बदलाव और टी-20 प्रारूप का आना है।
सचिन ने 14 साल की उम्र में विश्व कप में बॉलब्वॉय की भूमिका से लेकर ब्रांड एंबेसडर तक की अपनी यात्रा का स्मरण करते हुए कहा, “मुझे याद है जब मैं 1987 के विश्व कप में एक बॉलब्वॉय के रूप में ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठा रहता था। ऐसे में वहां से ब्रांड एंबेसडर तक की यह यात्रा विशेष रही और मैं बेहद उत्साहित हूं।”
साथ ही तेंदुलकर ने कहा कि भले ही वह विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर हैं और ऐसे में उन्हें निष्पक्ष रहना चाहिए लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम के जीत की कामना करेंगे।