चेन्नई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेता कमल हासन को बतौर मुख्य अभिनेता लांच करने वाले विख्यात तमिल फिल्म निर्देशक आर.सी. शक्ति नहीं रहे। उन्होंने सोमवार को चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 75 वर्ष के थे।
शक्ति के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म निर्देशक शक्ति का वृद्धावस्था में होने वाली तकलीफों के कारण एसआरएम अस्पताल में निधन हो गया।”
शक्ति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रंगमंचकर्मी की थी। उन्होंने अपने दोस्तों संग मिलकर एक नाटक मंडली बनाई। सिनेमा का रुख करने से पूर्व उन्होंने कुछ नाटकों में अभिनय भी किया।
उन्होंने रंगमंचकर्मी सुब्बहू अरुमुगम के सहायक के रूप में करियर की शुरुआत की और उनके साथ कुछ नाटकों पर काम किया।
शक्ति ने डांस मास्टर थंगप्पन के जोर देने पर 1970 में तमिल फिल्म ‘एन्नै वेलंकनी’ में बतौर सह-निर्देशक काम किया।
इस फिल्म के दो साल बाद उन्होंने अभिनेता कमल हासन को अपने निर्देशन की तमिल फिल्म ‘उनारचिगल’ से बतौर मुख्य अभिनेता लांच किया।
शक्ति के निर्देशन की आखिरी फिल्म तमिल फिल्म ‘पथिनी पेन्ना’ (1993) थी। इसे राज्य की ओर से सर्वश्रेष्ठ फिल्म व सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक के दो पुरस्कार मिले।
अपने एक दशक से लंबे करियर में शक्ति ने 17 फिल्मों का निर्देशन किया।
उनके परिवार में दो बेटियां व एक बेटा है। उनका अंतिम संस्कार यहां मंगलवार को दिन में होगा।