इस्लामाबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने दो दोषियों की फांसी का वारंट जारी करते हुए उन्हें पांच मार्च को फांसी देने की तिथि निर्धारित की है।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद फैसल और मोहम्म्द अफजल को 1998 में कोरंगी में एक डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के लिए दोषी ठहराते हुए 1999 में फांसी की सजा सुनाई गई थी।
जेल अधिकारियों ने 21 फरवरी को निचली अदालत से संपर्क करके दोनों कैदियों की दया याचिका पेश की थी। दोनों कैदी पहले उच्च और उच्चतम न्यायालय से दया की अपील कर चुके थे, दोनों न्यायालयों ने याचिका नामंजूर कर दी थी। 17 फरवरी को राष्ट्रपति ने भी दोनों की दया याचिका खारिज कर दी।