सियोल, 24 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया और अमेरिका, उत्तर कोरिया के विरोध के बावजूद दो मार्च से संयुक्त वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू करेगा।
सियोल, 24 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया और अमेरिका, उत्तर कोरिया के विरोध के बावजूद दो मार्च से संयुक्त वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू करेगा।
समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, सियोल के कंबाइंड फोर्सेज कमांड (सीएफसी) ने मंगलवार को बताया कि ‘की रिजाल्व’ शीर्षक वाला यह युद्धाभ्यास दो से 13 मार्च तक चलेगा, जिसमें संयुक्त सेना के अभियान और उत्तर कोरिया के खतरे से लड़ने की युद्ध क्षमता में सुधार की कोशिश की जाएगी।
दो सप्ताह चलने वाले युद्धाभ्यास में दक्षिण कोरिया के 10,000 और अमेरिका के 8,600 जवान हिस्सा लेंगे।
इसके अतिरिक्त दोनों देश दो मार्च से 24 अप्रैल तक ‘फोआल ईगल’ अभ्यास शुरू करेंगे, जिसमें जल, थल और हवाई कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।
दो महीने के प्रशिक्षण में दो लाख कोरियाई और 3,700 अमेरिका सैनिक हिस्सा लेंगे।
उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण को स्थगित करने के बदले में अभ्यास रोके जाने की अपील की थी, जिसे दोनों देशों ने खारिज कर दिया।