ढाका, 24 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त जीद राद अल-हुसैन को ढाका आने का न्योता दिया है और उनसे मौजूदा राजनीतिक हिंसा के बीच मानवाधिकार के हालात का जायजा लेने की अपील की।
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24’ में मंगलवार को प्रकाशित खबरों के मुताबिक, विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून से वाशिंगटन में मुलाकात के दौरान उन्हें बांग्लादेश आने का न्योता दिया था। जीद ने बांग्लादेश दौरे की इच्छा जताई थी।
बान और अली की मुलाकात व्हाइट हाउस में हिंसक चरमपंथ के मुद्दे पर आयोजित सम्मेलन के दौरान हुई थी।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और इसके सहयोगियों ने मध्यावधि चुनाव की मांग को लेकर पांच जनवरी से देशभर में जगह-जगह नाकेबंदी कर रखी है। तब से लेकर अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं, इनमें से अधिकांश मौतें सार्वजनिक वाहनों पर फायरबम से किए गए हमले में हुई हैं।
समाज सेवियों के एक बड़े वर्ग ने संकट के समाधान के लिए बातचीत पर जोर दिया है, जबकि सरकार पहले हिंसा को समाप्त करने पर जोर दे रही है।
लगातार जारी गतिरोध के बीच बान ने प्रधानमंत्री शेख हसीना और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया को पत्र लिखा। बताया जाता है कि उन्होंने सभी पक्षों से वार्ता करने की अपील की।