वाशिंगटन, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के ह्यूस्टन में मादक पदार्थो के मामले से संबंधित गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि दक्षिणपूर्व ह्यूस्टन के एक घर में उन्हें तीन लोगों के शव मिले, जिनमें से दो की उम्र 20 साल से अधिक है, जबकि तीसरे की 50 साल से अधिक है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और वहां से करीब चार अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों को भागते हुए देखा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घर ड्रग हाउस के नाम से जाना जाता है और सोमवार को वहां लूट हुई थी।
अधिकारी ने कहा, “यह घटना मादक पदार्थो की डकैती से संबंधित है और मारे गए लोग संभवत: मादक पदार्थो के विक्रेता थे।”