पुणे, 27 फरवरी (आईएएनएस)। स्मृति मेहरा ने छह लाख इनामी राशि वाले हीरो ऑक्सफोर्ड वुमेन प्रो गोल्फ चैम्पियनशिप पर कब्जा करते हुए शुक्रवार को हीरो वुमेन प्रोफेशनल गोल्फ टूर का छठा चरण जीत लिया।
ऑक्सफोर्ड गोल्फ एंड कंट्री क्लब में स्मृति ने दिन की शुरुआत संयुक्त रूप से चौथे पायदान से की। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए थ्री अंडर 69 का स्कोर किया और कुल 214 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पाने में कामयाब हुईं।
कपूरथला की गुरसिमर बडवाल 215 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वैष्णवी सिन्हा 216 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान पाने में कामयाब रहीं।
स्मृति ने बेहतरीन खेल दिखाया और दूसरे, तीसरे तथा चौथे होल पर लगातार तीन बर्डी लगाए। इस दौरान उन्होंने हालांकि नौवें होल पर एक बोगी भी लगाई। बैक नाइन के दौरान भी वह अपने लय में दिखी और एकमात्र बोगी 11वें होल पर लगाई।
भारतीय मूल की इंग्लैंड की खिलाड़ी किरण मथारू 219 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। वाणी कपूर (220) ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
टूर का सातवां और आखिरी चरण दो से पांच मार्च के बीच पूना गोल्फ क्लब में खेला जाएगा।