मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के निर्माण में व्यस्त कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा कहते हैं कि फिल्म में दर्शकों को न सिर्फ उनके नृत्य कौशल की झलक देखने को मिलेगी, बल्कि अंतर्राष्टीय नृत्य शैलियां भी देखने को मिलेंगी।
रेमो ने फिल्म ‘बदलापुर’ की सफलता के जश्न में रखी गई पार्टी में कहा, “फिल्म ‘एबीसीडी 2’ मेरे लिए बेहद खास है और मैंने इसमें अपना सबकुछ दे दिया है। मैं दर्शकों के सामने ऐसी चीजें पेश करने की कोशिश कर रहा हूं, जो अब तक नहीं देखी गईं।”
उन्होंने कहा, “दर्शन फिल्म में न सिर्फ मुझे नृत्य करते देखेंगे, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय नृत्य भी देख सकेंगे।”
फिल्म ‘एबीसीडी 2’ रेमो की पहली निर्देशित फिल्म ‘एबीसीडी’ का सीक्व ल है, जिसमें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, लॉरेन गॉट्लिब, प्रभुदेवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रेमो ने यह भी बताया कि ‘एबीसीडी 2’ में कई विशेष प्रस्तुतियां हैं।