कराची, 4 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में बुधवार को एक वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अल्पसंख्यक शिया संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले अधिवक्ता मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के भी वकील थे।
समाचारपत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। जानलेवा हमले की जांच शुरू करने के लिए उक्त इलाके की घेराबंदी की गई है।
हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
पाकिस्तान में वर्ष 2007 से हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। आतंकवादी संगठन नेताओं, सुरक्षाबलों, मौलवियों, कबायली नेताओं, शिया संप्रदाय के लोगों व स्कूलों को निशाना बना रहे हैं।