मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री-सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कहा कि समाज को महिलाओं के साथ देवी जैसा व्यवहार करने की बजाय उनके साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए।
शबाना को ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘मासूम’, ‘मंडी’, ‘अर्थ’ और ‘जुनून’ जैसी फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हमसे देवियों की तरह बर्ताव न करें। हमारे साथ समानता का व्यवहार करें। हम उन महिलाओं के साहस को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारी आजादी की मांग के लिए मार्ग प्रशस्त किया।”
शबाना अपनी दत्तक पुत्री नम्रता गोयल के साथ मिलकर मिजवान वेलफेयर सोसायटी नामक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) चलाती हैं। इसका उद्देश्य कन्या शिशु व महिलाओं पर ध्यान केंद्रित कर ग्रामीण भारत को सशक्त बनाना है।