नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले साल की तुलना में 10.6 प्रतिशत बढ़ गई है। पर्यटन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “2014 में विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) 77 लाख रहा है, जो 2013 में 69.7 लाख एफटीए की तुलना में 10.6 प्रतिशत अधिक है।”