हैमिल्टन, 9 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में अपने प्रदर्शन से चकित करने वाली आयरलैंड टीम के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम की नजर एक और जीत पर है जो विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का करने के लिए जरूरी है।
आयरलैंड इस विश्व कप में अब तक वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हरा चुका है। आयरिश टीम को अपने आखिरी दो मैच भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने हैं। आयरलैंड मंगलवार को सिडनी पार्क में भारत का मुकाबला करेगा।
मैच की पूर्वसंध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में आयरलैंड के कप्तान पोर्टरफील्ड ने कहा, “हमारा हर मैच कठिन है। अगला मुकाबला भारत से है और हम इसके लिए तैयार हैं। हम अभी अच्छी स्थिति में हैं और भारत के खिलाफ मुकाबले में भी हमें अपना अच्छा प्रदर्शन दोहराने की जरूरत है।”
आयरलैंड की गेंदबाजी हालांकि इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छी नहीं रही है और ऐसे में भारत की मजबूत बल्लेबाजी का सामना करने की रणनीति पर पोर्टरफिल्ड ने कहा, “हमें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए लगातार विकेट हासिल करने होंगे। इसी सोच के साथ हमें मैदान में जाना होगा। मैच के शुरुआती 10 ओवरों में हम जैसा प्रदर्शन करेंगे वही यहां बड़ा अंतर पैदा करेगा।”
पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा अगले विश्व कप को 10 देशों के बीच सीमित किए जाने के फैसले के सवाल पर कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होंगे और आईसीसी हमारी इस उपलब्धि पर जरूर गौर करेगा।”